Page Nav

HIDE

Featured Post

जीएसटी में क्वार्टरली रिटर्न मंथली पेमेंट्स स्कीम | QRMPS in GST in hindi

QRMP क्या है?   QRMPS क्या है?  QRMP कैसे लेना है ?  QRMP में पेमेंट कैसे करे?  QRMP में GSTR-1 या इनवॉइस अपलोड कैसे करे?  QRMP कैसे छोड़...

Breaking News:

latest

बिल लाओ ईनाम पाओ, राज्य कर विभाग उत्तराखंड सरकार का एक अभिनव प्रयोग

     उत्तराखंड में राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी के संदर्भ में एक अभिनव पहल की गई है, जिसके अंतर्गत राज्य कर विभाग उत्तराखंड ने ब...

 

   उत्तराखंड में राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी के संदर्भ में एक अभिनव पहल की गई है, जिसके अंतर्गत राज्य कर विभाग उत्तराखंड ने बिल लाओ ईनाम पाओ योजना लागू की है।

   इस योजना के अंतर्गत ने BLIP एप विकसित किया है। यह ऐप प्ले स्टोर अथवा IOS एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें उपभोक्ता अपना पंजीयन कराकर ₹200 से अधिक मूल्य के बिल अपलोड कर सकते हैं। 

   इन अपलोड किए गए बिलों पर प्रति माह राज्य सरकार द्वारा ड्रा के माध्यम से ईनामों की घोषणा की जाती है। अंत में एक बंपर इनाम योजना भी प्रस्तावित है।

   राज्य कर विभाग द्वारा यह योजना जीएसटी के संदर्भ में एक नवीन पहल है। इसके माध्यम से न सिर्फ लोगों को बिल लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है, अपितु उनमें जीएसटी के प्रति आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

   जीएसटी में किए जाने वाले ऐसे प्रयोग निश्चित रूप से न सिर्फ राज्य का राजस्व में वृद्धि करेंगे, बल्कि जीएसटी के संबंध में सामान्य जनमानस में एक जागरूकता पैदा करेंगे, जिससे कर व्यवस्था में नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं