Page Nav

HIDE

Featured Post

जीएसटी में क्वार्टरली रिटर्न मंथली पेमेंट्स स्कीम | QRMPS in GST in hindi

QRMP क्या है?   QRMPS क्या है?  QRMP कैसे लेना है ?  QRMP में पेमेंट कैसे करे?  QRMP में GSTR-1 या इनवॉइस अपलोड कैसे करे?  QRMP कैसे छोड़...

Breaking News:

latest

एसएमएस से जीएसटी रिटर्न कैसे भरे | SMS se GST Return in Hindi

जीएसटी रिटर्न एसएमएस के द्वारा भी दाखिल हो सकती है, जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी है, अब ऐसे करदाता जिन्होंने किस...

जीएसटी रिटर्न एसएमएस के द्वारा भी दाखिल हो सकती है, जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी है, अब ऐसे करदाता जिन्होंने किसी विशेष माह या तिमाही में कोई खरीद और बिक्री अथवा कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है, तो उनको निल रिटर्न भरनी पड़ती है, वो इसके लिए GST पोर्टल पर रिटर्न दाखिल करते थे। 

लेकिन अब निल रिटर्न दाखिल करने वाले करदाता SMS के माध्यम से भी अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, जिसकी जानकारी कम करदाताओं को है, इस आलेख में हम इसे विस्तार से बताएंगे कि-

  • कौन-कौन सी रिटर्न एसएमएस के द्वारा दाखिल की जा सकती है।
  • कैसे एसएमएस के द्वारा जीएसटी रिटर्न दाखिल की जाती है।
  • एसएमएस से निल रिटर्न दाखिल करने के क्या लाभ है।  

कौन-कौन सी रिटर्न एसएमएस के द्वारा दाखिल की जा सकती है-

जीएसटी में सामान्यता दो प्रकार के डीलर होते हैं - 

पहले रेगुलर टैक्सपेयर जो मासिक रूप से या त्रैमासिक रूप से जीएसटीआर 3B और  जीएसटीआर 1 दाखिल करते हैं। 

दूसरे वे टैक्सपेयर होते हैं, जिन्होंने कम्पोजीसन स्कीम ली होती है, और वह सीएमपी 08 दाखिल करते हैं। 

यह दोनों प्रकार के करदाता अपनी जीएसटी रिटर्न एसएमएस के द्वारा दाखिल कर सकते हैं, परंतु इसमें इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि, एसएमएस के द्वारा केवल निल रिटर्न फाइल की जा सकती है। निल रिटर्न से तात्पर्य है कि, वह रिटर्न जिसमें किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन ना हो अर्थात की व्यापारी द्वारा  उस अवधि में कोई खरीद बिक्री न की गई हो, 

ऐसी स्थिति, उन व्यापारियों के साथ होती है, जिन्होंने जीएसटी पंजीयन तो ले लिया है, लेकिन किसी कारणवश उनका काम शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन वह अपना जीएसटी पंजीयन जारी रखना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें जीएसटी की निल रिटर्न दाखिल करनी होती है। 

कुछ ऐसे व्यापारी होते हैं, जो ऑर्डर पर सप्लाई करते हैं। जब इन व्यापारियों को ऑर्डर नहीं मिल पाता तो उस निर्धारित अवधि के लिए उनका कोई व्यापार नहीं होता, इन्हें निल की रिटर्न फाइल करनी होती है। 

कांट्रैक्टर के केस में कई बार ऐसा होता है कि कांट्रैक्टर को किसी वर्ष कोई भी कांटेक्ट नहीं मिल पाता है, ऐसी स्थिति में उन्हें भी निल की रिटर्न फाइल करनी होती है। 

ऊपर दी गई सभी स्थितियों में करदाता के द्वारा निर्धारित अवधि में कोई कार्य नहीं किया गया होता है, परंतु यह संभावना होती है कि भविष्य में उसका कार्य प्रारंभ होगा या उन्हें ऑर्डर अथवा टेंडर प्राप्त होंगे तो, ऐसी स्थिति में व्यापारी अपना पंजीयन बनाए रखना चाहता है। ऐसे व्यापारियों के लिए SMS द्वारा रिटर्न फाइल करना बहुत आसान और उपयोगी होता है। 

एसएमएस के द्वारा जीएसटी रिटर्न कैसे दाखिल की जाती है-

SMS द्वारा रिटर्न दाखिल करने के दो चरण है, पहले चरण में रिटर्न दाखिल करने का एसएमएस भेजना होता है। और दूसरे चरण में कन्फर्मेशन का SMS भेजना होता है।

नोट- जो मोबाइल नंबर व्यापारी द्वारा जीएसटी पंजीयन लेते समय रजिस्टर कराया गया हो, उसी नंबर द्वारा SMS भेज कर रिटर्न दाखिल हो सकती है।

जीएसटीआर 3B  दाखिल करने के लिए मैसेज इस प्रकार टाइप करना होगा-

  • पहले NIL टाइप करना होगा उसके बाद 
  • स्पेस देते हुए 3B लिखना होगा 
  • स्पेस देते हुए अपना जीएसटी नंबर टाइप करना होगा 
  • स्पेस देते हुए टैक्स पीरियड लिखना होगा, टैक्स पीरियड मे माह की संख्या और वर्ष लिखना होगा, जैसे कि  जून माह की 2022 की रिटर्न के लिए - 062022 लिखना होगा। 
मैसेज का फार्मेट - NIL-Space-3B-Space-GST Number -Space-Tax Period. 

उदाहरण के लिए यदि इस 09XXXXX4444X1ZP जीएसटी नंबर की अप्रैल 2022 की GSTR-3B रिटर्न के लिए मैसेज बनेगा   NIL 3B  09XXXXX4444X1ZP 042022. इस मैसेज को 14409 पर भेजना है।

जीएसटीआर 1 दाखिल करने के लिए मैसेज इस प्रकार टाइप करना होगा-

  • पहले NIL टाइप करना होगा उसके बाद 
  • स्पेस देते हुए R1 लिखना होगा 
  • स्पेस देते हुए अपना जीएसटी नंबर टाइप करना होगा 
  • स्पेस देते हुए टैक्स पीरियड लिखना होगा

मैसेज का फार्मेट - NIL-Space-R1-Space-GST Number -Space-Tax Period. 

एसएमएस के द्वारा CMP-08 दाखिल करने के लिए मैसेज इस प्रकार टाइप करना होगा-

  • पहले NIL टाइप करना होगा उसके बाद 
  • स्पेस देते हुए C8 लिखना होगा 
  • स्पेस देते हुए अपना जीएसटी नंबर टाइप करना होगा 
  • स्पेस देते हुए टैक्स पीरियड लिखना होगा

मैसेज का फार्मेट - NIL-Space-C8-Space-GST Number -Space-Tax Period. 

यह मैसेज टाइप हो जाने के बाद इसे 14409 पर भेजना है, इसके बाद एक कोड आएगा जो कि 6 नंबर का होगा, जैसे कि 123456 कोड आया, यह कंफर्मेशन कोड है। 

कंफर्मेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए  दोबारा एक मैसेज टाइप  करना होगा

  • पहले CNF टाइप करना होगा उसके बाद स्पेस देते हुए 3B/R1/C8 लिखना होगा (3B/R1/C8 में से कोई एक लिखना होगा, जिसकी रिटर्न फाइल करने के लिए पहले मैसेज भेजा था)।
  • स्पेस देते हुए 6 नंबर का कंफर्मेशन कोड टाइप करना होगा।

जैसे कि - यदि कंफर्मेशन कोड 123456 है, और 3B की रिटर्न कंफर्म करनी है, तो कोड निम्न प्रकार होगा। 

CNF 3B 123456


  • इस मैसेज को दोबारा उसी नंबर 14409 पर भेजना होगा,
  • उसके बाद एक एक्नॉलेजमेंट नंबर आएगा जिसका अर्थ है कि, आपकी रिटर्न फाइल हो चुकी है।

 

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, कृपया अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, जिससे इसे और भी अधिक उपयोगी बनाया जा सके,  आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 


कोई टिप्पणी नहीं