Page Nav

HIDE

Featured Post

जीएसटी में क्वार्टरली रिटर्न मंथली पेमेंट्स स्कीम | QRMPS in GST in hindi

QRMP क्या है?   QRMPS क्या है?  QRMP कैसे लेना है ?  QRMP में पेमेंट कैसे करे?  QRMP में GSTR-1 या इनवॉइस अपलोड कैसे करे?  QRMP कैसे छोड़...

Breaking News:

latest

जीएसटीआर-10 | फाइनल रिटर्न | GSTR-10 in Hindi

जीएसटीआर-10  (GSTR-10)  या  फाइनल रिटर्न क्या है? करदाता जिन्होंने अपना जीएसटी का रेजिस्ट्रेशन कैंसिल करा लिया है अथवा किन्हीं कारणों से  अध...

जीएसटीआर-10 (GSTR-10) या फाइनल रिटर्न क्या है? करदाता जिन्होंने अपना जीएसटी का रेजिस्ट्रेशन कैंसिल करा लिया है अथवा किन्हीं कारणों से  अधिकारी द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है, उन्हे जीएसटीआर-10 या फाइनल रिटर्न दाखिल करनी होती है। जीएसटीआर-10  से संबंधी प्रमुख प्रश्न है कि -

जीएसटीआर-10 के लिए कौन पात्र हैं?
जीएसटीआर-10  दाखिल करने की समय सीमा?
जीएसटीआर-10 के लिए क्या विवरण आवश्यक है?
जीएसटीआर-10 के लिए कोई लेट फीस / जुर्माना / पेनाल्टी है?


जीएसटीआर-10 के लिए कौन पात्र हैं :-  

वे सभी जीएसटी मे पंजीकृत व्यक्ति जो -

  1. टीडीएस डिडक्टर/ टीसीएस कलेक्टर
  2. कम्पोजीशन डीलर
  3. नॉन रेसिडेंशियल डीलर 
  4. इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर 

की श्रेणी में नही आते, यदि उन्होंने अपना जीएसटी का रेजिस्ट्रेशन कैंसिल करा लिया है अथवा किन्हीं कारणों से  अधिकारी द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है, उन्हे जीएसटीआर-10 या  फाइनल रिटर्न दाखिल करना होता है।  

जीएसटीआर-10  दाखिल करने की समय सीमा :- 

पंजीयन कैंसिल होने की तिथि से 3 माह के भीतर  फाइनल रिटर्न GSTR-10 दाखिल करना होता है। 

जीएसटीआर-10 के लिए क्या विवरण आवश्यक है:- 

जीएसटीआर-10 मुख्यतः स्टॉक की डिटेल होती है, अतः जीएसटीआर-10 दाखिल करने से पूर्व आपके पास स्टॉक की सही जानकारी होनी चाहिए, जिसका आप द्वारा दाखिल GSTR-1, GSTR-3B, Eway-Bill के रिकॉर्ड से मिलान होना चाहिए। 

जीएसटीआर-10 के लिए कोई लेट फीस / जुर्माना / पेनाल्टी है:- 

यदि 3 माह तक  फाइनल रिटर्न दाखिल नहीं किया जाता तो इसमें लेट फीस भी देनी होती है, इसके साथ ही अधिकारी द्वारा नोटिस भेजते हुए पेनल्टी भी लगाई जा सकती है, अतः यदि  रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो गया है,  तो 3 माह के भीतर फाइनल रिटर्न/ GSTR-10 जरूर दाखिल कर दें।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, कृपया अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य दें जिससे इसे और भी अधिक उपयोगी बनाया जा सके,  आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।


कोई टिप्पणी नहीं